IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सत्र से पहले मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन (Mini Auction in Dubai) आयोजित किए जा रहे हैं. दुनिया की सबसे लुभावनी लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और वे एक निर्धारित योजना के तहत नीलामी में उतरेंगे. सभी फ्रेंचाइजी को पता है कि उनकी टीम को किस भूमिका के लिए किस खिलाड़ी की जरूरत है. ऐसे में नीलामी की पूर्व संध्या पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट (Mo Bobat) का एक बयान आया है. बोबाट ने कहा कि आगामी आईपीएल नीलामी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का समर्थन करने के लिए अधिक गेंदबाजी विकल्प हासिल करना टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

बता दें कि, आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और सिराज समेत 18 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है जबकि 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों में मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel), श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का समावेश है. इनके जाने से आरसीबी की गेंदबाजी काफी कमजोर हुई है. बोबाट ने कहा कि हम जो करते हैं सिराज उसका मुख्य हिस्सा है. हमारे लिए सिराज का समर्थन करने के लिए गेंदबाजी लाइन-अप में विदेशी गेंदबाज सहित कुछ और गेंदबाजी विकल्पों को टीम में शामिल करना एक वास्तविक प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास स्थानीय स्पिनरों का एक समूह है, जो मुझे लगता है कि काफी मजबूत है.

आरसीबी का शीर्षक्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है. लेकिन, मध्यक्रम में उसके पास मैक्सवेल को छोड़कर कोई भरोसेमंद चेहरा नहीं था. इसलिए, आरसीबी ने नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियन्स (MI) से 17.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा. ग्रीन मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ टीम को तेज गेंदबाजी का विकल्प उपलब्ध कराते हैं. बोबाट ने कहा कि हमारे पास मुख्य खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह है. टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. खिलाड़ियों को रिलीज करने का हमारा फैसला मध्य क्रम को मजबूत करने की कोशिश करना था. ग्रीन को टीम में लाना एक शानदार कदम है. आरसीबी के पास 40.75 करोड़ रुपए का पर्स है और खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कुल सात स्लॉट उपलब्ध हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें