आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर से लगे धुरगुडा के प्रयास आवासीय विद्यालय में आज सुबह 9वीं कक्षा में पड़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्र सुबह उठा और बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. इस घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रयास विद्यालय के प्रबंधन ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस के समक्ष ही मृतक छात्र के शव को बाहर निकाला गया. मृतक छात्र के पिता ने बताया कि वह पड़ने लिखने में तेज था और हर समय पढ़ाई ही करता था. अत्यधिक पढ़ाई और डिप्रेशन के चलते ही उसने फांसी लगाई होगी.
मृतक के पिता ने कहा कि छुट्टियों में घर आने के बाद भी लगातार पढ़ाई कर जल्द ही कुछ हासिल करना चाहता था. इधर घटना के बाद कोतवाली पुलिस और नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक