नई दिल्ली. विधानसभा ने राजधानी में सर्दी में 203 बेघर लोगों की मौत होने के भाजपा के आरोप से संबंधित मामले को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को सदन में यह आंकड़ा साझा किया था
विधानसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने नेता प्रतिपक्ष के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की वेबसाइट की पड़ताल की, इस दौरान जून से 15 दिसंबर तक राजधानी में बेघर लोगों की मौत की संख्या पर महीनेवार आंकड़े मिले.
इन लोगों की मौत अन्य कारणों के अलावा दुर्घटना या चोट के रूप में उल्लेख किया गया है. उन्होंने भाजपा पर सदन व दिल्ली के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. लिहाजा भाजपा की ओर से उठाया गया मामला विशेषाधिकार का विषय है और इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनके प्रस्ताव को सदन के समक्ष रखा. उन्होंने सदन के आग्रह पर इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया.