नई दिल्ली. शालीमार बाग इलाके में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सिलिंडर से लदे रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छह साल की बच्ची और रिक्शा चालक घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने नाबालिग चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस घायल रिक्शा चालक और बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है. जांच में पता चला कि कार को नाबालिग चला रहा था. वह इलाके में स्थित एक कंपनी में काम करता है. कार कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है.
मैनेजर ने नाबालिग को चाबी देकर कार से कागजात निकाल कर लाने के लिए कहा था. लेकिन आरोपी कार लेकर सैर-सपाटे के लिए निकल गया.
सोमवार शाम पुलिस को शालीमार बाग इलाके में सड़क हादसा होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि कार की टक्कर से सिलिंडर ले जा रहा रिक्शा चालक राम कुमार और छह साल की बच्ची कशिश घायल हो गई है.