रायपुर. पहाड़ी कोरवा जनजाति के 15 युवाओं को उत्तरप्रदेश में बंधक बनाए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखा है. बैज ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा जनजाति रहती है. उन्होंने सरकार से बंधक बनाए गए युवकों को तत्काल रिहाई करवाने का आग्रह किया है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दीपक बैज ने कहा, आज विभिन्न समाचार माध्यमों से संज्ञान में आया कि सरगुजा मैनपाट क्षेत्र के लगभग 15 से अधिक पहाड़ी कोरवा जनजाति के युवकों को उत्तरप्रदेश में बंधक बनाकर रखा गया है. इनकाें संरक्षण देना शासन का महत्वपूर्ण दायित्व है. हमारे प्रदेश के लिए बड़ी घटना है. पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आदिवासी होने के नाते राज्य सरकार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हूं. शासन हमारे युवकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाए. जो संबंधित व्यक्ति है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यह शासन से मांग करता हूं.