IPO listing in stock market: आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुल गए हैं. इनमें क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर), आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड और हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड शामिल हैं. खुदरा निवेशक 21 दिसंबर तक इन इश्यू के लिए बोली लगा सकते हैं.
इसके अलावा खुदरा निवेशक मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ये तीनों इश्यू कल सोमवार यानी 18 दिसंबर को खोले गए. आइए एक-एक करके इन सभी कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
- क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (मुफ्ती मेन्सवियर)
यह आईपीओ आज यानी 19 दिसंबर को खुल गया है और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. इश्यू का प्राइस बैंड ₹266-₹280 है. कंपनी 549.78 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाई है. क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, 1999 में बनी कंपनी, अपने प्रमुख ब्रांड मुफ़्ती मेन्सवियर के माध्यम से कैज़ुअल कपड़े बेचती है.
- आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड
₹100 करोड़ का आईपीओ ₹95 से ₹100 के प्राइस बैंड में है. यह आईपीओ आज खुल गया है और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. इश्यू का प्राइस बैंड ₹95-₹100 है. कंपनी 100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाई है. अप्रैल 2008 में बनी कंपनी आरबीजेड ज्वैलर्स लिमिटेड ज्वैलरी डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
- हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड
₹1,009 करोड़ के आईपीओ का मूल्य दायरा ₹808 से ₹850 है. यह आईपीओ आज खुल गया है और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. इश्यू का प्राइस बैंड ₹808-₹850 है. कंपनी ₹1,009 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लाई है. 1979 में स्थापित, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड उच्च परिशुद्धता मशीन घटकों के डिजाइन और निर्माण में लगी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक