लोकसभा में आज और 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू पर भी एक्शन लिया गया।

संसद में सासंद सुशील रिंकू ने अपनी नाराजगी जताई और शीतकालीन सत्र में सदन पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए जिस पर एक्शन लेते हुए संसद ने उन्हें फिर से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन पर रिंकू ने कहा, ”सच बोलने और सवाल पूछने वाले आज सदन से सस्पेंड किए गए हैं।

जनता देख रही है कि संसद में किस तरह की गंदगी राजनीतिक की जा रही है।” बता दें कि संसद से पहले 92 और अब 49 सांसदों के सस्पेंड होने के बाद कुल 141 सांसदों को निलंबित किया गया है।