राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State president Vishnudutt Sharma) विष्णुदत्त शर्मा का कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल (Police Commissioner, Bhopal) से शिकायत की है। पार्टी की ओर से लिखित शिकायत प्रस्तुत कर वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पुलिस कमिश्नर, भोपाल से की गई शिकायत में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा का एक कूटरचित वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया जा रहा है। इस कूटरचित वीडियो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सरकार की छवि खराब करने काम किया गया है। साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं, छात्रों और किसानों को भ्रमित कर भड़काने का प्रयास किया गया है। उक्त कूटरचित वीडियो प्रसारित किया गया है। कूटरचित वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus