सुरेंद्र जैन,धरसीवां. रायपुर से बिलासपुर की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग चरोदा से धरसीवां तिवरैया तक पूरी तरह उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. आये दिन हो रही दुर्घटनाओं ओर धूल से हलाकान ग्रामीणों एवं ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन एनएच की निर्माण एजेंसी पुंज लायड ने जब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया.
दरअसल सांकरा से सिमंगा होते बिलासपुर तक सिक्स एवं फ़ॉर लेन का ठेका पुंज लायड नामक निर्माण एजेंसी का है और सिलतरा के बाद चरोदा शुरू होने से पहले निर्माणाधीन सिक्स लेन वायपास बन रहा है. जबकि चरोदा से धरसीवां होते तिवरैया तक पुराना खस्ताहाल हाइवे ही मौजूद है और उसी पर निरन्तर वर्तमान में वाहनों की आवाजाही चालू है. जिससे उक्त हाइवे का हिस्सा दिनों दिन ओर भी जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गया. लेकिन निर्माण एजेंसी ने इसके रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप ग्रामीणों की परेशानियां ओर भी बढ़ गई.
चरोदा से धरसीवां तक सड़क किनारे के व्यापारी ओर दुपहिया चालक इससे भारी परेशान है एक तरफ दिनभर धूल तो दूसरी तरफ सड़क हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांग्रेस के समर्थन से आज धरना प्रदर्शन और चक्काजाम की पूर्व चेतावनी भी दी थी. उक्त चेतावनी के बाद लापरवाह बनी निर्माण एजेंसी थोड़ी हरकत में आई और पानी का छिड़काव शुरू किया. लेकिन जर्जर सड़क के गड्डों से क्या यह पानी मुक्ति दिला पाता शायद नहीं इसीलिए ग्रामीण ओर आक्रोशित हो उठे.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=H8lUsCtljdg[/embedyt]