रायपुर. हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाने और ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है. इसी कड़ी में क्रेडा विभाग रायपुर द्वारा भी 14 से 20 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. बीते 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) द्वारा जिले के ऊर्जा गार्डन रायपुर में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. जिसमें जिलें के लगभग 100-150 स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के दौरान ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन, एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से अपने मन के विचारों को ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन के माध्यम से कागजों पर उकेरा. साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस दौराण बच्चों को विभाग द्वारा सर्टिफिकेट और इनाम भी दिया गया.
इस अवसर पर क्रेडा विभाग के अधीक्षण अभियंता बी बी तिवारी, कार्यपालन अभियंता जे एन बैगा, जिला प्रभारी सिद्धार्थ कमाविसदार, सहायक अभियंता आदित्य बघेल, उप अभियंता नाथू राम मांडवी एवम अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे.