लखनऊ. KGMU में बुधवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आउटसोर्सिंग कर्मचारी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से मिली सैलरी की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन शुरू करने से ओपीडी सेवाएं बाधित हुई है. काउंटर्स को छोड़कर आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इस महीने में पूरा वेतन नहीं मिला है. उनको जो पैसे दिए गए हैं. उसमें कटौती की गई है और यह कटौती बायोमेट्रिक अटेंडेंस के हिसाब से होना बताई जा रही है. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 1 महीने में मिलने वाली चार छुट्टियां का पैसा भी काट लिया गया है. जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारी नाराज हैं. करीब पांच हजार कर्मचारियों ने काम बंद करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य व्यवस्था पड़ी बीमार : रास्ते पर एंबुलेंस हुई खराब, धक्के मारते नजर आए लोग, Video वायरल
बता दें कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने इससे पहले भी प्रदर्शन किया था और उसके बाद उनकी मांगों को माना गया था, लेकिन इस बार जो उन्हें पैसा दिया गया. उसमें कटौती कर दी गई, जिससे कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक