अजय सूर्यवंशी, जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में कलेक्टर एक्शन मोड में हैं. PHE विभाग कार्य की प्रगति की जानकारी नहीं देने पर SDM को कारण बताओं नोटिस जारी करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर 18 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देश दिए हैं. वहीं लंबे समय से कार्य बंद दो ठेकेदारों का कार्य आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के समीक्षा कर ग्रामवार कार्य प्रगति की जानकारी ली. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 10 ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं और 80-90 प्रतिशत कार्य अधिकांश गांव में कार्य प्रगति पर है. कलेक्टर ने शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी है और संतोषप्रद नहीं है, इसकी जानकारी ली. साथ ही 18 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और जिनके लंबे समय से कार्य बंद है जानकारी लेकर दो ठेकेदारों का कार्य आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने एसडीओ पत्थलगांव को कार्य की जानकारी नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के कार्यपालन अभियंता, कुनकुरी, पत्थलगांव , कासाबेल के एसडीओ उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक