सुधीर दंडोतिया, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने रणनीति बनाई है। कांग्रेस गवर्नर के अभिभाषण में लाडली बहना योजना के तहत 3 हजार देने का जिक्र नहीं होने का मुद्दा उठाएगी। इधर, भारतीय जनता पार्टी ने आज शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें विपक्ष को काउंटर करने को लेकर चर्चा होगी।
बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ। नरेंद्र सिंह तोमर सर्वसम्मति से निर्विरोध स्पीकर चुने गए। इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। जिस पर कांग्रेस ने कहा कि अभिभाषण में लाडली बहना योजना का कोई जिक्र नहीं हुआ। इसे लेकर विपक्ष ने रणनीति बनाई है।
कांग्रेस उठाएगी लाडली बहना योजना का मुद्दा
कांग्रेस ने राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही रणनीति बनाई है। नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य विधायकों ने विधानसभा में चर्चा की। पार्टी सदन में लाडली बहना योजना, सस्ती गैस सिलेंडर, अवैध उत्खनन समेत बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाएगी।
बीजेपी ने बुलाई बैठक
इधर, भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग शाम 5:30 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही विपक्ष को काउंटर करने को लेकर भी चर्चा होगी। आपको बता दें कि कल गुरुवार को एमपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक