शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह तोमर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. वें एमपी विस के 19वें अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष चयन के बाद राज्यपाल का सदन में अभिभाषण हुआ. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.
बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद दिया. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन पर विपक्ष का भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विधायक अध्यक्ष जिनका राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों का अनुभव है. विरोध हो लेकिन विधानसभा चलना चाहिए, सदन चलने के लिए हमने अनुरोध किया है.
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोपों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पूरा चुनाव हमने डबल इंजन के नाम पर लड़ा है. केन्द्र की पोषित योजनाओं का हम जिक्र कैसे नहीं करते, केंद्र की योजनाओं में भी राज्य का भी योगदान रहा है. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर हमने काम किया है. लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के आरोपों कहा कि घोषणापत्र की कोई भी योजना बन्द नहीं होगी.
विधानसभा में नेहरू की तस्वीर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि समिति निर्णय लेगी. समिति का गठन किया जा रहा है. मांग के अनुसार तस्वीर लगाई गई तो विधानसभा संग्रहालय बन जाएगा. बाबा साहब की प्रतिमा हटाकर नेहरु की प्रतिमा लगाना और अधिक अपमानजनक है. वहीं उन्होंने लोकसभा के बाहर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को कैलाश विजयवर्गीय ने निंदनीय बताया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक