जशपुर। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय, फरसाबहार ब्लाक के ग्राम सरईटोला पहुंची. जहां उन्होंने ग्रामवासियों की ओर से आयोजित सभा में शिरकत की. इस दौरान उन्होनें सौर उर्जा चलित हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया. सरईटोला पहुंचने पर, कौशल्या साय का स्थानीय रहवासियों ने पारंपरिक लोकनृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि कुनकुरी विधानसभा सहित पूरे जिलेवासियों के स्नेह और आशिर्वाद ने विष्णुदेव साय को ग्राम पंचायत के पंच से मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है, प्रदेश के मुखिया के रूप में विष्णुदेव साय शपथ ले चुके हैं. अब जशपुर के विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होनें कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर हम सबकों जागरूक होना पड़ेगा. कहीं किसी भी प्रकार की कठिनाई है तो उससे हमें अवगत कराये. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रशासन समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है.

कौशल्या साय ने कहा कि सरईटोला में हाईमास्ट लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन,कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. सत्ता परिवर्तन होने के एक सप्ताह के अंदर ही,सरईटोलावासियों की मांग पूरी हो गई. कौशल्या साय ने विधानसभा चुनाव में भाजपा पर विश्वास व्यक्त करने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया. कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता,एसडीएम अशोक राठिया,गंगा यादव सहित भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2HRead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक