शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी, विकसित भारत यात्रा पर मंथन और दो बड़े प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में दो प्रमुख एजेंडा पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश में बीजेपी के दो बड़े प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिए। बीजेपी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाएगी। फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत दिवस मनाया जाएगा।
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विधानसभा में विपक्ष के वार को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कल सदन में हंगामेदार चर्चा के आसार हैं। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायकों की भूमिका पर भी चर्चा की गई। विधानसभा में सत्ता पक्ष के स्टेंड को लेकर भी चर्चा हुई। विकसित भारत यात्रा पर मंथन हुआ। केंद्रीय टीम ने विधायकों को विकसित भारत यात्रा का प्रजेंटेशन दिया। विधायको को अगले पांच महीने का रोड मैप दिया गया। बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
बैठक के बाद बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि ‘पार्टी ने विधायकों को लोकसभा चुनाव के टारगेट’ दिए। विधायकों को हाईटेक ऑफिस बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रसूताओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, तकनीकी दिक्कत बताकर अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
प्रदेश में होंगे बीजेपी के दो बड़े प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
बीजेपी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाएगी। फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत दिवस मनाई जाएगी। प्रदेश भर में बड़े आयोजन होंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के भी निर्देश दिए गए हैं। पूर्व मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ विधायक उषा ठाकुर ने बताया कि प्रभात फेरी समेत अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। दोनों ही गांव से लेकर शहर शहर आयोजन होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के भी निर्देश दिए गए।
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक दल की बैठक में संवाद हुआ। संगठन और सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर विचार मंथन हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य। राम मंदिर और वीर बालक दिवस पर भी चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि विधायक दल की बैठक में विशिष्ट तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर मंथन हुआ। पांच चुनावी यात्राओं में 16 तारीख से यात्रा शुरू हुई है। यात्रा के जरिए योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विचार मंथन हुआ। यात्रा का रोड मैप भी तैयार किया गया। विधायकों की जिम्मेदारी और सहभागिता भी निश्चित की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक