रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है. भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदने का वादा किया था. जिसका आदेश खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है. ये आदेश 1 नवंबर 2023 से लागू होगा. अब किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान बेच सकेंगे. वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेची है, वे भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार अपनी धान बेच सकते हैं.

बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि, एक एकड़ जमीन में 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी. वहीं कांग्रेस ने इस सीजन में एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी की बात कही थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें