मनीषा त्रिपाठी/शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को कैटल फ्री बनाने का काम नगर निगम द्वारा लंबे वक्त से किया जा रहा है. अब कैटल फ्री भोपाल के लिए शहर में संचालित सभी 775 डेयरियों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है. मंगलवार को सभी डेयरी संचालकों को नोटिस भेजा गया और 15 जनवरी तक का वक्त दिया गया है. जिसमें सभी देरी संचालकों को अपनी डेयरी को नगर निगम की सीमा के बाहर ले जाना होगा. 15 जनवरी के बाद जिन भी डेयरी संचालकों ने अपनी डेयरी को सीमा के बाहर नहीं किया होगा, उन पर नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में 6 स्थान पर डेयरी विस्थापन के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है. डेयरी संचालक नगर निगम में महज विकास शुल्क जमा करके अपनी डेयरी के लिए जमीन आवंटित करा सकते हैं. नगर निगम की ओर से जारी किए गए नोटिस के बाद कुछ डेयरी संचालकों में दहशत है.
डेयरी संचालकों का कहना है कि ऐसा तो नगर निगम की ओर से हर बार किया जाता है. कुछ दिन शोर मचाते हैं, उसके बाद फिर शांत हो जाते हैं. यह डेयरियां ग्राम दीपड़ी, परवलिया और अरवलिया, कालापानी, तुमडा और मुगलियाकोट में विस्थापित होगी. नगर निगम की ओर से कार्रवाई के पहले नोटिस दिया जाएगा.
सभी डेयरी संचालकों में डेयरी विस्थापन को लेकर काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है. डेयरी संचालकों के मुताबिक दिया गया एक महीने का समय काफी कम है, जिसमें डेयरी को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करना असंभव है. उन्हें 6 महीने से 1 साल का वक्त डेयरी विस्थापन के लिए चाहिए और अगर नगर निगम द्वारा कोई भी जोर जबरदस्ती की गई तो डेयरी संचालकों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
वहीं सड़कों पर रहने वाले गोवंशों से निजात दिलाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके लिए हाईवे किनारे करीब 100 मवेशियों की क्षमता वाले बाड़े बनाए जाएंगे. सबसे पहले भोपाल-जबलपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर तीन गोठान बनाए जाएंगे.
दोनों शहरों के बीच 300 किलोमीटर के दायरे में तीन गोठानों को विकसित किया जाएगा. लगभग 100 गोवंश रखे जा सकेंगे. गोसंवर्द्धन बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. गोवंश के रखरखाव में राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और पशुपालन विभाग का पूरा सहयोग रहेगा. बताया जा रहा है कि गोठान हेलीपैडनुमा होंगे. जिसकी लागत एक लाख आएगी. हाईवे अथॉरिटी इसकी फेंसिंग कराएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक