स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप 2018 में भारत ने अपना पहला मुकाबला हांगकांग के साथ खेला, जहां टीम इंडिया ने एक रोमांचक मुकाबले में हांगकांग की टीम को 26 रन के मामूली अंतर से हराया। मैच में टॉस हांगकांग ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टीम इंडिया ने दिया था 286 का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हांगकांग को 286 रन का टारगेट दिया था, टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली, 120 गेंद में 127 रन बनाए, अपनी इस पारी में 15 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 60 रन की पारी खेली, 70 गेंद का सामना किया, रोहित शर्मा 23 रन, दिनेश कार्तिक 33 रन, एम एस धोनी का खाता भी नहीं खुला, केदार जाधव 28 रन बनाकर नाबाद रहे, इस तरह से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए।

26 रन से हार गया हांगकांग

286 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने भी शुरुआत शानदार की थी, हांगकांग टीम की सलामी जोड़ी ने जिस तरह की बल्लेबाजी, और रिकॉर्ड साझेदारी की उसकी हर ओर तारीफ हो रही है, क्रिकेट पंडित इस टीम की लगातार तारीफ कर रहे हैं, मैच में एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि कहीं हांगकांग की टीम कोई बड़ा उलटफेर न कर दे, हलांकि हांगकांग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर
259 रन ही बना सकी। हांगकांग की सलामी जोड़ी निजाकत खान और अंशुमन रथ ने पहले विकेट के लिए 34.1 ओवर में 174 रन की साझेदारी की, जो एक रिकॉर्ड है। हलांकि इस सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शुरुआत तो अच्छी दे दी थी, लेकिन इस शुरुआत और मैच के आखिरी समय के प्रेशर को बाकी के बचे बल्लेबाज हैंडल नहीं कर सके, जिसके चलते हांगकांग को हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग की ओर से निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए, तो वहीं अंशुमान रथ ने 73 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

बात टीम इंडिया के गेंदबाजों की करें तो अपना पहला ही डेब्यू मैच खेल रहे खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की, अपनी गेंदबाजी और वैरिएशन से सबको प्रभावित किया, खलील अहमद ने अपने 10 ओवर पूरे किए और 48 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किए, फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने भी 3 विकेट निकाले, कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए, शर्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए, शर्दुल ने 4 ओवर में 41 रन
लुटाए, पूरे 10 ओवर भी नहीं फेंक सके, भुवनेश्वर कुमार ने 9 ओवर में 50 रन लुटाए, केदार जाधव ने बीच के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और जब हांगकांग की सलामी जोड़ी एक बड़ी साझेदारी कर रही थी उन्हें प्रेशर में लाने का काम केदार जाधव ने ही किया, केदार जाधव ने भी 7 ओवर की गेंदबाजी की महज 28 रन ही दिए।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।