लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बदमाश बेखौफ दिख रहे हैं. यहां एडीजी जोन लखनऊ के कार्यालय में तैनात महिला इंस्पेक्टर गीता द्विवेदी पर पिस्टल तान कर युवक ने धमकाया. विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज कर भाग निकले. महिला इंस्पेक्टर ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
इंस्पेक्टर के मुताबिक मंगलवार शाम को ड्यूटी से लौटने के कुछ देर बाद ही घर की डोर बेल बजी. गीता की मेड रानी ने गेट खोला. जिस पर पास के फ्लैट में रहने वाली भारती के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी. गीता भी कमरे से बाहर आ गई. जहां मिथिलेश, मयंक, लुवना कमाल के साथ करीब आठ लोग मौजूद थे. जो भारती से चाभी छीनने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – दलित युवती से दो युवकों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील Video, फिर कर दिया वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
गीता के विरोध करने पर मिथिलेश ने पिस्टल तान कर धमकाना शुरू कर दिया. इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी हॉस्टल चलाते हैं. जिसका विरोध करने पर इंस्पेक्टर की गाड़ी में आग लगाने और बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. इंस्पेक्टर महानगर प्रशांत मिश्र के मुताबिक मिथिलेश, मयंक और लुबना समेत सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक