Road Accident. संभल में रफ्तार का कहर देखने को मिला. सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-बहजोई मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो सवार महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. चालक पिकअप को लेकर भाग गया. हादसे की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार कैलादेवी थानाक्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी फूला (35) बुधवार को परिवार के लोगों के साथ हयातनगर क्षेत्र के गांव दतावली रिश्तेदार ओमकार के घर बच्चे के नामकरण संस्कार में शामिल होने आई थीं. कार्यक्रम में शामिल होकर फूला परिवार के सदस्यों के साथ हयातनगर से चौधरी सराय तक जाने के लिए टेंपो में बैठ गई. संभल-बहजोई मार्ग पर लाडम सराय में टेंपो को सामने से आई तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें – लापरवाही : नसबंदी कराने के बाद महिला की बिगड़ी हालत, तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा

पिकअप की टक्कर से टेंपो पलट गया. हादसे में टेंपो सवार फूला, उसका दो वर्षीय बेटा दुष्यंत, संजू पत्नी बिजलेश, प्रशांत पुत्र बिजलेश और वृद्धा गजनी घायल हो गईं. हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया. हादसे की सूचना पर हयातनगर व संभल कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने फूला को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक