प्रमोद निर्मल,मानपुर(राजनांदगांव). नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए जगह-जगह पर्चे फेंक रहे है. इक बार नक्सलियों ने फिर से सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे फेंककर 21 सितंबर से माओवादी पीएलजीए यानी पीपुल्स लिब्रेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी की 15 वीं वर्षगांठ मनाने वाले हैं. इसी के चलते इलाके में माओवादियों ने मानपुर इलाके में जगह-जगह पर्चे फेंके है.
इनता ही नहीं नक्सलियों ने पुलिस थाने के एक कि.मी. के दायरे के अंदर ही बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. बैनर- पोस्टर में जहाँ 21 से 27 सितंबर तक पीएलजीए सप्ताह जोस खरोश से मनाने की अपील की गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामों का बैनर में उल्लेख करते हुए मोदी व रमन की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने का फरमान भी लाल सेना ने सुनाया है.
सुबह से ही इलाके के विभिन्न मार्गों और गांवों में माओवादियों के बैनर व पोस्टर लगे दिखाई दिए. जहां सड़कों औऱ पेड़ों पर पोस्टर बंधे हुए है. माओवादियों ने मानपुर से कोराचा और मानपुर से कोहका के मध्य बैनर पोस्टर डाल रखे हैं. कोराचा क्षेत्र में जब बच्चे स्कूल जाने के लिए निकले तो रास्ते में उन्हें खौफ फैलाते बैनर पोस्टर से होकर गुजरना पड़ा.
छोटे-छोटे आदिवासी नवनिहालों ने हाथ में बैग थामे पहले रास्ते में लगे बैनर पोस्टरों में लिखे माओवादी फरमानों-अपीलों को पढ़ा उसके बाद वे स्कूल पहुंचे. बता दें कि इससे पहले भी माओवादियों की कायराना हरकत सामने आ चुकी है. ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए समय-समय पर बैनर पोस्टर लगाते और फेंकते रहते है.