आपने सर्दी के मौसम में अक्सर सुना होगा. पाला पड़ा-पाला पड़ा...
लेकिन आखिर ये होता क्या है, चलिए जानते है
पाला पड़ना एक ऐसी मौसमी घटना है जिसमें वातावरण का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या फिर उससे भी नीचे पहुंच जाता है
इस तापमान पर मौजूद जलवाष्प ठोस रूप में जम जाती है.
पाला जमीन, पेड़-पौधों और अन्य वस्तुओं पर बर्फ की चादर के रूप में दिखता है.
खेती किसानी अधिक होती है वहां पाले की समस्या ज्यादा देखी जाती है.
पाले की समस्या से फसलों को बचाने के लिए उसे ढक दें.
किसान भाई इस दौरान फसलों को सिंचाई जरूर करें.
भारत के किस राज्य में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, क्या आप जानते है
Learn more