रायपुर। ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते है’, यह मुहावरा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर सही साबित होता है. विष्णुदेव साय के जन्म के बाद उनकी मां को परिवार के कुल पुरोहित ने बता दिया था कि उनका बेटा आगे चलकर बड़ा आदमी बनेगा.
लल्लूराम डॉट कॉम के सलाहकार संपादक संदीप अखिल से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि उनकी मां ने बताया था कि उनके जन्म के 12 दिन बाद होने वाले नामकरण संस्कार के दौरान पूजा के दौरान कुल पुरोहित ने कहा था कि आगे चलकर आपका बेटा बहुत बड़ा आदमी बनेगा. आज वह इस बात से बहुत खुश होती है कि पुरोहित की बात सही साबित हुई.