जालंधर. रेहड़ी/ फड़ियों वालों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़क दोनों तरफ से जाम कर दी गई है। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी चालकों को बेरोजगार न किया जाए। उन्हें उनका हक दिया जाए। जालंधर डीसी दफ्तर के बाहर सैंकड़ों लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान प्रदर्शन करने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों का कहना है कि बड़े-बड़े मॉल के बाहर लोगों की गाड़ियां खड़ी हैं जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता उनके चालान नहीं काटे जाते। सिर्फ गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों पर एक्शन लेते हुए उनकी रेहड़ी-फड़िया को उठवाया जा रहा है। अगर एक रेहड़ी-फड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले शख्स को उठा दिया जाएगा तो वे फिर वे कहां जाएगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके द्वारा कहा गया था कि अगर उनकी रेहड़ी-फड़ी के कारण कोई समस्या आ रही है तो वह थोड़ा पीछे करके लगा सकते हैं लेकिन प्रशासन उन्हें जानबूझ कर परेशान कर रहा है।
गौरतलब है कि जालंधर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या के चलते जालंधर की कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शहर में रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। बता दें गत दिन रेहड़ी-फड़ी वालों की सीपी से मीटिंग भी हुई थी, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख