Raipur Railway News: रायपुर रेलवे स्टेशन की गुढ़ियारी छोर की पार्किंग फीस महीनों से बकाया है. लेकिन फिर भी पार्किंग ठेकेदार पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों का ‘आशीर्वाद’ बना हुआ है. हैरानी की बात ये हैं कि रेलवे ने सिर्फ दिखावे के लिए नोटिस भेजने की कागजी कार्रवाई पूरी कर अपनी कलम बचा रहे है, लेकिन फिर भी ठेकेदार लाइसेंस फीस जमा नहीं कर रहा है और न जाने इसके बाद भी रेलवे को किस बात का इंतेजार है.

दरअसल गुढ़ियारी तरफ के पार्किंग का ठेका रेलवे ने टू व्हीलर पार्किंग ठेकेदार सग्गू को दिया है. लेकिन ठेकेदार ने करीब 30 से 35 लाख के बीच की राशि रेलवे को जमा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार की करीब 15 लाख रूपए की राशि रेलवे के पास जमा है. इतना ही नहीं ठेकेदार को रेलवे ने लाइसेंस फीस जमा करने के अल्टीमेटम के साथ 3 नोटिस दे दी है. इसमें अंतिम नोटिस 24 घंटे के अल्टीमेटम वाली थी. लेकिन ये अल्टीमेटम पूरा होने के बाद भी अब तक रायपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. संभवतः रेलवे को उम्मीद है कि ठेकेदार लाइसेंस फीस जमा करा देगा. रेलवे से संबंधित किसी भी प्रकार की खबर लल्लूराम तक पहुंचाने के लिए आप 93291-11133 पर कॉल कर सकते है. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

इस संबंध में रेलवे का पक्ष लेने रायपुर रेल मंडल के DRM को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.