बॉलीवुड के अधिकांश एक्टर्स की लाइफ में सक्सेस के पहले स्ट्रगल छुपा होता है. कुछ ऐसा ही कहानी अजय देवगन और उनके पिता की भी है. Ajay Devgan ने खुद अपने पापा के स्ट्रगल लाइफ को हाल ही में एक शो में शेयर किया और बताया कि वह कैसे बढ़ाई से गैंगस्टर और गैंगस्टर से एक एक्शन डायरेक्टर बने. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
कॉफी विद करण शो में गेस्ट बन कर आए Ajay Devgan से उनकी और उनके पापा से जुड़े कई सवाल किए गए. इस दौरान अजय देवगन ने अपने पापा वीरु देवगन की करियर की कहानी के बारे में बात की. एक्टर ने बताया की पापा ने कम उमर में पंजाब छोड़ दिया था और मुंबई आ गए. पैसा नहीं था उस समय खाने को भी नहीं था पर हार नहीं मानी. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
Ajay Devgan ने बताया कि पापा ने बढ़ई का काम सीखा. बाद में वह सायन कोलिवाड़ा में एक गैंगस्टर बन गए. उनके पास लड़ने के लिए पूरा गिरोह था. फिर एक दिन मुंबई की सड़कों पर मेरे पिता की स्ट्रीट फाइट की चल रही थी और उसी दौरान एक्शन डायरेक्टर रवि खन्ना वहां गुजरे. उन्होंने मेरे पिता से पूछा कि आप क्या काम करते हैं तो उन्होंने बताया कि वह बढ़ई है. फिर रवि ने उनसे कहा कि तुम फाइट अच्छी करते हो. कल तुम मुझसे मिलने आओ और इस तरह से उनकी एक्शन डायरेक्टर की जर्नी की शुरू हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक