कर्ण मिश्र, ग्वालियर. चोरी की घटनाएं तो आपने बहुत देखी और सुनी होंगी. कई शातिर लूटेरों के बार में भी आपने सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ये कहानी है ग्वालियर के एक ईमानदार चोर की. ग्वालियर में एक लुटेरे ने अपनी ईमानदारी दिखाई है. लुटेरे ने मंगलवार सुबह एक्टिवा सवार एक दम्पति का मोबाइल लूट लिया था और शाम को माफीनामा के साथ मोबाइल लौटा दिया.
दरअसल, मुरार के घोसीपुरा में रहने वाले देवेन्द्र मंगलवार सुबह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. हुरावली लिंक रोड पर पीछे से एक बाइक सवार आया, उसने देवेंद्र के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग निकला. देवेंद्र ने मुरार पुलिस को घटना की जानकारी थी, पुलिस ने उसे थाने आकर FIR कराने को कहा.
इसी बीच देंवेंद्र ने दूसरे नंबर से लुटेरे के पास मौजूद अपने मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन लुटेरे ने फोन रिसीव नहीं किया. शाम को देवेन्द्र थाना जा रहा था तभी उसके लूटे हुए मोबाइल से फिर से उसके दूसरे नंबर पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने बताया कि उनका मोबाइल उसे मिला है. देवेंद्र उसके पास पहुंचा और थाने ले आया, इस घटना में चार लड़के शामिल थे.
मुरार थाना पहुंचने के बाद फरियादी और चारों आरोपियों के बीच मोबाइल वापस करने पर राजीनामा हो गया. आरोपियों ने लिखित में भरोसा दिया कि उसके मोबाइल में जो खराबी आई है और फरियादी को जो चोट लगी है, उसका उपचार वो मिलकर कराएंगे. इसके बाद मुरार पुलिस ने दोनों पक्षों को घर भेज दिया है.
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस सभी बड़े और छोटे क्राइम को ट्रेस करके अपराधियों तक पहुंच रही है. यही वजह है कि जो लोग अपराध करते हैं, उनके अंदर पुलिस का डर रहना भी जरूरी होता है, जिसका उदाहरण इस वारदात के जरिए भी समझा जा सकता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक