अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के एक शासकीय स्कूल से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बर्तन नजर आए। इन बच्चों को भोजन करने के बाद खुद ही अपने बर्तन धुलने पड़ते हैं। खास बात यह है कि इस स्कूल परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शिविर का आयोजन चल रहा था।

शिक्षा विभाग का नया फरमान: क्रिसमस में स्कूली बच्चों के सांता क्लॉज बनने पर लगी रोक, परिजनों की लेनी होगी अनुमति

जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम महगवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शिविर का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। विभागीय अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। एक ओर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर स्कूली बच्चे मध्यान्ह भोजन के दौरान बर्तन धो रहे थे।

स्कूल में पानी पीने के लिए छोटे बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बता दें कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में लगातार बच्चों से बर्तन धुलवाने के मामले सामने आने के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

चोर है…पर वो भी इतना ईमानदार! पहले छीना मोबाइल फिर पसीजा दिल तो शाम को माफीनामा के साथ लौटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus