22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे.

इसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है.

1985 से अयोध्या में एक परिवार रामलला के वस्त्र सिल रहा है.

इसमें शंकर लाल अपने भाई के साथ अपने आराध्य के वस्त्र तैयार कर रहे हैं.

वर्तमान में यह काम इस परिवार की तीसरी पीढ़ी कर रही है.

साथ ही 51 इंच के प्राण प्रतिष्ठित होने वाले बाल रामलला के लिए भी वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं.

आइए जानते हैं प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला किस रंग के वस्त्र पहनेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रभु श्रीराम पीले वस्त्र धारण करेंगे.

रविवार को गुलाबी, सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल,

बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम कलर

और शनिवार को रामलला नीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं.

राम मंदिर के उद्घाटन के लिए इन टॉप लीडर्स को भेजा गया न्योता…