Winter Vacation 2023: उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. कई राज्यों में धुंध के साथ ही सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही है. इसी बीच राजधानी के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को कम कर दिया गया है. इस बार छात्रों को केवल छह दिन की छुट्टी दी जाएगी.
ये छुट्टियां एक जनवरी से छह जनवरी तक रहेंगी. दिल्ली में खराब हवा के कारण स्कूलों में नौ से 18 नवंबर 2023 तक छुट्टी कर दी गई थी. शिक्षा निदेशालय का कहना है कि ये शीतकालीन छुट्टियों का हिस्सा थीं. इसलिए दूसरे चरण में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों को कम किया गया है.
इस सबके बीच सर्दियों की छुट्टियों को लेकर छात्रों में उत्साह बना हुआ है. एक छात्र ने बताया कि वह छह दिन की छुट्टियों में विंटर ट्रिप में जाने वाला है. दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने पहले सभी स्कूलों को एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक का अवकाश दिए जाने की घोषणा की गई थी. लेकिन बाद में इस पर संशोधन कर छुट्टी को कम कर दिया गया है. इसका कारण बताते हुए निदेशालय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से छात्रों की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता था.