उत्तर प्रदेश की योगी आदि्त्यनाथ सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण होने वाले राशन में बदलाव किया है
निःशुल्क वितरण होने वाले राशन में बाजरा को भी शामिल करने का फैसला किया है.
नए आदेश के तहत फरवरी महीने से निःशुल्क मिलने वाले राशन की मात्रा कम कर उसमें बाजरा शामिल किया गया है.
अभी तक लाभार्थियों को हर महीने 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है.
लेकिन नए आदेश के बाद फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.
Benefits of Coconut: जानिये घर में नारियल रखने के ये चमत्कारी लाभ, खुल जाएंगी किस्मत
Learn more