Odisha Weather: भुवनेश्वर. कड़ाके की सर्दी में पूरा प्रदेश कांप रहा है. सुबह और रात में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. दोपहर होते ही कोहरे की चादर गायब हो जा रही है और शाम होते ही वापस से कोहरा छा जा रहा है. सर्द हवाएं शरीर को झकझोर रही हैं.
वहीं बुधवार को जी. उदयगिरि में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. जी. उदयगिरि समेत कुल 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. कोरापुट जिले के सेमिलीगुडा में 5.7 डिग्री, फुलबनी में 6.5 डिग्री, सुंदरगढ़ के किरेई में 6.6 डिग्री, कोरापुट में 7.6 डिग्री, अनुगोल में 8 डिग्री, दरिंगबाड़ी में 8 डिग्री, राउरकेला में 8.3 डिग्री, नवरंगपुर में 9, भद्रक में 9.1, सोनपुर में 9.7 डिग्री, बलांगीर में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है.
वहीं कटक और भुवनेश्वर में अब तक सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. बीती रात ट्विन सिटी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया.