फाजिल्का. फाजिल्का बार्डर पर ड्रोन की दस्तक सुनाई दी जिसके बाद बीएसएफ जवानों राऊंड फायर किए। फायरिंग करने के बाद ड्रोन सामान फेंक कर वापस चला गया। बीएसएफ द्वारा तुरन्त उस इलाके में सर्च अभियान चलाया गया जहां पर उन्हें पीली टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला, जिसे खोलने पर उसमें से 530 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन बार्डर पर ड्रोन की दस्तक देखी जा रही है। वहीं बीएसएफ के जवानों द्वारा इन्हें नाकाम करते हुए हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

जवानों का कहना है कि धुंध का फायदा उठाते हुए नशा तस्कर घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर पुलिस व बीएसएफ का कहना है कि जवानों के सतर्क रहने के कारण तस्कर अब बड़े ड्रोन के जगह पर मिनी चीनी ड्रोन का इस्तेमाल करने लगे हैं।