मोहाली जिले के दौन गांव में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों की उम्र 30 साल के आस-पास है और दोनों हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं.
पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल के समीप मीडिया को बताया कि मोहाली जिले के दौन गांव में मुठभेड़ हुई. दोनों आरोपी वांछित थे. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी भरा कॉल किए जाने और उसमें कथित तौर पर दो अपराधियों की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ खेतों से घिरे इलाके में हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं, जिसपर नंबर प्लेट नहीं है. हमारी पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी ली और जब दोनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. उनकी (अपराधियों की) मोटरसाइकिल पुलिस निरीक्षक की कार से टकराई और वे गिर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बृजपाल और प्रदीप के पैरों में गोली लगी है. दोनों को मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी, प्रिंस चौहान राणा के गिरोह से जुड़े हुए हैं.
- Rajasthan News: ईडी की बड़े पैमाने पर छापेमारी, 1.36 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी, 47 लाख कैश, दर्जनों ATM और पैन कार्ड किए जब्त
- Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी रूट पर नॉन वेज और शराब बेचने पर बैन, 12 किमी तक न बेच सकेंगे और न ही खा सकेंगे
- CRPF के SI जवान की मौत: बीती रात खाना खाकर सोए, फिर उठे ही नहीं, सदमे में परिजन
- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष का CM को अल्टीमेटम, BPSC की 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों के समस्या का करें समाधान
- शादी में डीजे पर डांस विवाद बना जानलेवाः चाकू मारकर युवक की कर दी हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस