पंजाब कांग्रेस में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह बाजवा तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बीच घमासान पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी हो उस पर कार्रवाई होगी। वड़िंग शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा आप सरकार के खिलाफ चल रहे धरने प्रदर्शन के क्रम में कपूरथला पहुंचे थे।
ना कानून, न व्यवस्था, पंजाब की हालत हुई खस्ता के तहत पंजाब कांग्रेस द्वारा आप सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कपूरथला के शालीमार बाग में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। जहां प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें पंजाब कांग्रेस प्रधान वड़िंग ने पंजाब सरकार को बेरोजगारी, नशा, लॉ एंड आर्डर और विकास जैसे मुद्दों पर घेरा है।
धरने के बाद वड़िंग ने जहां पूर्व मंत्री प्रताप सिंह बाजवा तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हो रही शाब्दिक जंग के बारे तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी भी दी कि कोई भी नेता पार्टी में अगर अनुशासनहीनता करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
- DeepSeek से मचा हड़कंप, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा- नई Open-source रणनीति की आवश्यकता
- रेल बजट को लेकर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- रेलवे कनेक्टिविटी साबित होगा मील का पत्थर
- केंद्र सरकार की इस स्कीम से किसानों की बल्ले-बल्ले: 3 प्रतिशत की मिलती है छूट, तीन सालों से MP को मिल रहा है अवार्ड
- ‘GAME’ वाली LOVE स्टोरीः UP के किशन पर दिल हार बैठी अमेरिका की थूई, सात संमदर पार कर भारत में रचाई शादी, जानिए प्यार की अनोखी स्टोरी…
- गौ तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गोवंशों को किया बरामद, मुख्य आरोपी संजय तस्करी के मामले में कई बार जा चुका है जेल