ललितपुर। नियम विरुद्ध सरकारी जमीन फ्री होल्ड करने के मामले में रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर रिटायर IAS ओपी वर्मा (तत्कालीन एडीएम नजूल) समेत 37 लोगों पर कोतवाली सदर पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से 25 नामजद और 12 अज्ञात हैं.

मोहल्ला सिविल लाइन निवासी लखन यादव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अदालत को बताया था कि 1998-99 में स्टेशन रोड की नजूल आराजी संख्या 1740 रकबा 2.48 एकड़ नियम के खिलाफ फ्री होल्ड की गई. इससे कई परिवारों को लाभ पहुंचाया गया. जिससे राज्य को नुकसान पहुंचा. इसके लिए फर्जी दस्तावेज भी बनाए गए.

जानकारी के मुताबिक फ्री होल्ड आवेदनकर्ताओं ने अलग-अलग प्लॉट दिखाते हुए जमीन के रकबे से ज्यादा का मानचित्र बनाया था. उन्हें शपथ पत्र, इमोडिटी बॉन्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया. इतना ही नहीं, बिना किसी सक्षम अधिकारी से पुष्ट कराए गलत तथ्य प्रस्तुत करके जमीन को फ्री होल्ड करा लिया गया. बताते हैं कि फ्री होल्ड के समय करीब 100 परिवार जमीन पर रह रहे थे.