लखनऊ। यूपी पुलिस में पुलिस कॉन्स्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं का अब इंतजार खत्म हो गया है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है. 7 दिनों के अंदर यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 11 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा होगी. उप्र पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में समस्त जिलों के डीएम को तैयारियां पूरी करने को कहा है. भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया है. इसमें परीक्षा केंद्रों से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. यह परीक्षा पूरे प्रदेश के करीब 5,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में एक पाली में आयोजित की जाएगी.