लुधियाना. पंजाब के जिला लुधियाना से खबर है कि लुधियाना में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोगा-बरनाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार टिप्पर आ रहा था। इस टिप्पर में पत्थर लदे थे। बताया जा रहा है कि तभी टिप्पर का संतुलन बिगड़ गया और वह कार के ऊपर पलट गया। जिसके कारण कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस कार में सवार चार साल की बच्ची का बचाव हो गया और वह सही सलामत है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ से मोगा में शादी समारोह में शामिल होने आया था

वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच करना शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आस पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।