राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. प्रदेश के मुखिया मोहन यादव दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली गए हैं. उनके दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां सीएम समेत दोनों डिप्टी सीएम ने आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

MP BREAKING: संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, आदेश जारी, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम ने इस मुलाकात को शिष्टाचार बताया है. इसी कड़ी में उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे.

PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM मोहन: दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद, मुख्यमंत्री ने बताया शिष्टाचार भेंट

मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से सौजन्य भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की. इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी और श्री राजेंद्र शुक्ला जी उपस्थित रहे.”

CM डॉ. मोहन यादव ने की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि डॉ यादव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. शुक्रवार को CM मोहन केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकत कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे. वे आज शाम को राजधानी भोपाल लौटेंगे. बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को मोहन कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus