संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (world famous Bandhavgarh Tiger Reserve of Umaria district) में आतंक मचाने वाली बाघिन को प्रबंधन की टीम (management team) ने 72 घंटे से भी ज्यादा के रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation of more than 72 hours) के बाद आज शुक्रवार को पिंजरे में कैद कर लिया है।

बाघिन पतौर कोर परिक्षेत्र में बीते कई माह से सक्रिय थी और मंगलवार बुधवार को यही बाघिन उमरिया में गांव के भीतर घुस गई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने हाथियों की मदद से बाघिन को गांव के बाहर भेजा था। जिसके बाद प्रबंधन लगातार हाथियों की मदद से बाघिन के रेस्क्यू कार्य में जुटा रहा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में हिंसक वन्य जीवों की दहशत लगातार बढ़ रही है। आए दिन बाघ भालू तेंदुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों पर हमला कर या घायल कर देते हैं या हमले में उनकी जान भी चली जाती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus