Rajasthan News: प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते ही कार्रवाई का तरीका भी बदल गया है। अब राजस्थान में बुलडोजर वाली कार्रवाई देखने को मिल रही है। कोटा में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अवैध मीट की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा के बालाजी नगर में यूआईटी प्रशासन को लगातार अवैध मीट की दुकान के संबंध में शिकायत मिल रही थी। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्रवाई करते हुए अवैध मीट की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

अतिक्रमण निरोधक दस्ते के डिप्टी एसपी आशीष भार्गव का कहना है कि लोगों ने नॉनवेज दुकानों के खिलाफ शिकायत की थी कि खुले में नॉनवेज बेचा जा रहा है। इन्हें चलाने का किसी के पास कोई लाइसेंस नहीं है। एक दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से ज्यादातर ठेले लगाकर, कच्ची दुकानें बनाकर, टीन शेड लगाकर नॉनवेज बेच रहे थे। कार्रवाई से पहले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा बिना अनुमति के यहां दुकानें लगाई गईं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें