कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में ब्लैक ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट नव विवाहित बेटी की मौत के मामले में परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। पिछले 7 दिनों से शहर के फूलबाग चौराहे पर अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी मां और मामा के साथ पूरा परिवार धरने पर बैठ गया है।
दरअसल ग्वालियर के फूलबाग चौराहे में एक परिवार अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कड़कड़ाती ठंड में बैठा हुआ है। उनकी बेटी मुस्कान आर्य ताइक्वांडो में गोल्ड मेडलिस्ट और ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी थी। मुस्कान राजस्थान के झुंझुनू में सरकारी स्पोर्ट टीचर की नौकरी कर रही थी। मुस्कान की शादी इसी साल 2023 को बड़े धूमधाम के साथ हजीरा क्षेत्र के बिरला नगर कॉलोनी नंबर 2 में रहने वाले चंदन आर्य के साथहुई थी।
लेकिन 5 महीने बाद ही 24 नवंबर 2023 को मुस्कान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल वालों ने उसे बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मुस्कान को अस्पताल में भर्ती कराने के 48 घंटे बाद उसने 26 नवंबर 2023 को दम तोड़ दिया।
युवती की मौत के बाद इसके बाद हजीरा थाना पुलिस ने 304 बी के तहत पति, ससुर, सास, नंदोई व मामा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के शरीर पर 8 से 9 चोट के निशान पाए गए थे। इससे साफ होता है कि उनकी बेटी मुस्कान की हत्या की गई है। इसलिए दोषियों को फांसी की सजा के साथ उनके घर पर सरकार का बुलडोजर चलना चाहिए।
हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई
मृतका मुस्कान की मां मंजू आर्य का कहना है कि उनकी बेटी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बेटी को इंसाफ दिलाने फूलबाग पर ही रहना खाना और सोना हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज मामा शिवराज नही है तो उनकी भांजी मुस्कान को न्याय भी नहीं मिल रहा है। नए मुख्यमंत्री से उन्होंने गुहार लगाई है। बेटी मुस्कान को न्याय मिलना चाहिए। वहीं PM मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई है। मुस्कान के मामा आकाश का भी कहना है कि मामले में सभी आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई होना चाहिए जो एक नजीर बने। कोई भी बेटियों के साथ अपराध करने से पहले चार बार सोचे जरूर।
ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज
मृतका मुस्कान के परिजनों के आरोपों पर SSP राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि उन्होंने नवविवाहिता की मौत के बाद पूछताछ व अन्य जांच पड़ताल की। इस दौरान जो भी सबूत पुलिस के हाथ लगे थे उसी के आधार पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर 304B का केस दर्ज किया है। जिनमें से पति चंदन आर्य, ससुर बालचंद आर्य, सास आशा आर्य, नंदोई मनोज आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मामा ससुर प्रेम नारायण आर्य की तलाश जारी है। धरने पर बैठे परिजनों को समझाइश दी गई है कि अभी अन्य मेडिकल जांच भी आना बाकी है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने से पहले अगर मेडिकल रिपोर्ट जांच में अन्य सबूत मिलते हैं तो अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएगी।
आपको बता दें कि 24 साल की मुस्कान शादी से पहले अपनी मां, दो छोटी बहन और एक भाई के साथ शताब्दी पुरम दीनदयाल नगर इलाके में रहती थी। उनके पिता ने उन्हें काफी समय पहले छोड़ दिया था। इसके बाद मुस्कान ने काफी मेहनत की और कराटे की ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल और ब्लैक बेल्ट हासिल कर फिजिकल टीचर की नौकरी शुरू की थी। लेकिन इस बीच उसकी शादी कर दी गई और शादी के महज 5 महीने बाद उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। उसकी मौत के बाद अब पूरा परिवार उसे इंसाफ दिलाने सड़क पर धरना दे रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक