पटियाला. पटियाला में एक रैली को लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू के पोस्टर लगे है जोकि चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन पोस्टरों पर सिद्धू के अलावा कांग्रेस के किसी भी सीनियर लीडर की तस्वीर नहीं है। ये पोस्टर ”सारा पंजाब सिद्धू के नाल” के नाम से लगे हुए हैं।
बता दें कुछ दिन पहले बठिंडा में हुई रैली से पहले भी ऐसे ही पोस्टर लगे थे। इस रैली के बाद से पंजाब कांग्रेस के लीडर सिद्धू से नाराज नजर आ रहे हैं। विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने एक प्रेस वार्ता दौरान सिद्धू पर टिप्पणी करते कहा था कि जब वह प्रधान थे तो पार्टी को 78 सीटों से 18 पर लाकर रख दिया है। अपना अलग से अखाड़ा न बनाएं, पंजाब कांग्रेस पार्टी की स्टेजों पर आए। प्रताप बाजवा ने उन्हें कांग्रेस रेलियों में आने का न्यौता भी दिया था।
इसके बाद लुधियाना के जगराओं में कांग्रेसी पार्टी की विशाल रैली हुई जहां सिद्धू गायब रहे। इस रैली में भारत भूषण आशु, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, राज कुमार चब्बेवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बिना उन्हें सलाह दी और कहा कि वह अपनी मर्यादा में रहें। पहले ही मर्यादा तोड़ने वालों ने हमारा बहुत नुकसान कर गया है। पार्टी को बांटने से काम नहीं चलेगा।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख