दिलशाद अहमद,सूरजपुर। जिले के रेवती रमण महाविद्यालय के छात्राओं ने कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्र-छात्राओं ने मिलकर मामले की शिकायत पहले तो प्रिंसिपल से की, लेकिन मामले में प्रिंसिपल की दिलचस्पी नहीं दिखने पर पुलिस से शिकायत की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोतवाली थाना के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, रेवती रमण कॉलेज के ही प्रोफेसर जो अर्थशास्त्र के टीचर हैं साथी एनएसएस के भी प्रभारी हैं. कुछ दिन पहले कॉलेज की तरफ से एनएसएस का कैंप लगाया गया था. कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि कैंप के दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया. जब इन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज की प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल की बातों से संतुष्ट नहीं होने के कारण वे कोतवाली थाना पहुंचे. जहां शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची और जांच के लिए प्रोफेसर को थाना ले आया.
मामले में छात्राओं की मांग की प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और भविष्य में उनको कहीं भी कॉलेज ना मिले. जिससे लड़कियां सुरक्षित रह सके. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक