रवि गोयल,जांजगीर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 सितंबर को जांजगीर आगमन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिये व्यापक तैयारी की गई है.जिला प्रशासन ने पार्किंग के लिये मैप जारी कर आम लोगों को इसकी जानकारी मुहैया कराया है,जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.कार्यक्रम स्थल के लिये वाहन पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.
पी-1 (टीसीएल कॉलेज परिसर) व्ही.आई.पी.- 01 वाहन पार्किग
पी-2 (पुलिस क्वार्टर के सामने) व्ही.आई.पी. – 02
पी-3 (श्रम कार्यालय परिसर) मीडिया वाहन एवं शासकीय वाहन पार्किग
पी-4 (मंडी ग्राउण्ड केरा रोड) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-5 (पुलिस हाउसिंग मैदान) शिवरीनारायण व डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-6 (मिनी स्टेडियम मुनुंद रोड) चांपा, कोरबा, सक्ती की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-7 (खोखराभाठा मुक्तिधाम) ससहा, पामगढ़, अकलतरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-8 (चर्च मैदान) नैला, धाराशिव, बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-9 (हॉकी मैदान) नैला बलौदा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-10 (हाई स्कूल क्रमांक 01 मैदान ) रिजर्व पार्किंग
पी-11 (हाईस्कूल नं. 02 मुनुंद रोड) चांपा, सक्ती, कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-12 (मिनी स्टेडियम के बाहर) चांपा सक्ती कोरबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
पी-13 (डाल्फिन स्कूल मैदान) केरा मार्ग से आने वाले शिवरीनारायण, डभरा, बिर्रा की ओर से आने वाले
वाहनों के लिए पार्किंग
पी-14 में नैला-बलौदा की ओर से आने वाले वाहनो को नेताजी चैक, लिंक रोड, बीटीआई चैक, खोखसा फाटक होते हुए मुनुंद के मिनीस्टेडियम, और मुनंद के ही हाईस्कूल मैदान में वाहनो की पार्किग करवाई जायेगी
पी-15 (निर्माणाधीन एनएच) अकलतरा की ओर से आने वाले वाहन तक पहुंचेगे )
पी-16 (एफसीआई साईधाम) मुनुंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।