श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना करतूत जारी है. ताजा घटनाक्रम में बारामूला जिले में मस्जिद में अजान दे रहे रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी. यही नहीं आतंकियों ने मस्जिद पर गोलीबारी भी की है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आतंकियों ने गांटमुला, शीरी बारामूला के रहने वाले मोहम्मद शफी पर गोलियां बरसाई गईं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है. लोगों से इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है, और मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को पुंछ जिले में वाहन पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के लिए जा रहे सेना के जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए, वहीं तीन जवान घायल हो गए. आतंकियों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान कुछ सैनिकों के हथियारों को भी लूट लिए.
तीन लोगों की मौत के बढ़ा बवाल
वहीं पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए लाए गए तीन लोगों की संदिग्ध मौत पर बवाल खड़ा हो गया है. बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने मरने वाले सभी लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही मरने वाले के निकटतम परिजन को नौकरी देने का भी ऐलान किया है. वहीं सेना ने जांच में मदद का आश्वासन दिया है.