जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में जौनपुर-रायबरेली हाईवे से महज 100 मीटर की दूरी पर एक सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने कारोबारी का आभूषण से भरा बैग भी लूट लिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

जानकारी के अनुसार फतेहगंज बाजार निवासी उमेश सेठ (40) रोज की तरह शनिवार की शाम दुकान बंद करके पैदल ही घर जा रहे थे. दुकान से करीब 300 मीटर पर घर है. करीब 150 मीटर यानी हाईवे से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि पीछे से फतेहगंज बाजार की तरफ से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनका बैग छीनने का प्रयास करने लगे. जब उमेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – जीजा ने साली को प्यार के जाल में फंसाया, बनाया अश्लील Video, फिर सास के सामने ही किया ये कांड…

थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जौनपुर-रायबरेली हाईवे जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंचे एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने लोगों को समझाया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. परिवार के लोग जाम तो हटा लिए, लेकिन घर के बरामदे में शव रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक