प्रतीक मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़(गरियाबंद). नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. एक बार फिर नक्सलियों मैनपुर से जाड़ापदर व कुल्हाडीघाट जाने वाले मुख्यमार्ग में बुधवार रात में नक्सलियों ने बैनर लगाया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस व्यस्त सड़क के बीचों बीच माओवादियों द्वारा लगाये गये बैनर में 21 सितम्बर से 27 दिसंबर तक माओवादी की 14वी वर्षगांठ मनाने का उल्लेख किया गया है. नक्सलियों ने जिस स्थान पर बैनर लगाया हैं. वहां से मैनपुर थाना की दूरी महज 3 किलोमीटर है.

बता दें कि पूर्व में नक्सली पेड़ काट कर मार्ग अवरूद्ध करने व तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. लेकिन सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव के चलते नक्सली गतिविधियां लगभग थम सी गई थीं. दो-तीन माह के बाद इस इलाके में नक्सली बेनर देखे गए हैं. इस घटना के बाद राहगीरों में दहशत व्याप्त है.

यह इलाका मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. नक्सलियों ने बैनर पर की 14वीं स्थापना दिवस मनाने की अपील की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस जवान सर्चिंग के लिए रवाना हो चुके हैं.