कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोग इतना प्यार करते थे कि उनके जीवनकाल में ही उनका मंदिर बना दिया था। जी हां ग्वालियर में पूर्व पीएम अटल बिहारी का मंदिर भी है। अटल जी के मंदिर में रोज सुबह-शाम आरती होती है। इस मंदिर को विजय सिंह चौहान ने स्थापित किया था। अटल जी के जन्मदिन पर यहां विशेष पूजा की जाती है।
अटल बिहारी की शख्सियत कितनी बड़ी थी, इसका गवाह ग्वालियर की सत्यनारायण टेकरी पर बना ये मंदिर है। यह मंदिर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का है, जो उनके जीवनकाल में ही बना था। अधिवक्ता विजय सिंह चौहान ने ये मंदिर स्थापित किया था।
अटल बिहारी के जीवन काल में ही इस मंदिर को बनाया था। इस टेकरी पर पूर्व प्रधानमंत्री अक्सर आते थे और यहां बैठकर पढ़ते थे, दोस्तों के साथ खेलते थे। इसलिए उनकी यादों को संजोए रखने के लिए इस जगह उनका मंदिर स्थापित किया गया।
मंदिर के संथापक के मुताबिक इस मंदिर निर्माण के पीछे मंशा यही थी कि अटल बिहारी की महान छवि को आने वाली पीढ़ियां भी समझती रहे। अटल वाजपेयी के जीते जी बना ये मंदिर उनके जाने के बाद धरोहर की तरह बन गया है। ग्वालियर के इस सपूत को जन्मदिन पर बधाई देने हर कोई यहां पहुंचता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक